Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तराखण्ड: 46 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

1 min read
उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग ने आज का हेल्थ बुलेटिन जारी किया जिसमें आज दो मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है।  इस के साथ ही आज राज्य में  कोरोना मरीजों की संख्या 46 हो गयी है। आज आये दोनों मामले देहरादून से हैं।

देहरादून: उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग ने आज का हेल्थ बुलेटिन जारी किया जिसमें आज दो मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है।  इस के साथ ही आज राज्य में  कोरोना मरीजों की संख्या 46 हो गयी है। आज आये दोनों मामले देहरादून से हैं।

  • उत्तराखण्ड में कोरोना के अभी कुल 28 एक्टिव केस है
  • अब तक 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अस्पताल से हो चुके डिस्चार्ज
  • देहरादून- 24, हरिद्वार-7, ऊधमसिंह नगर-4, अल्मोड़ा-एक, पौड़ी-एक, नैनीताल-9 मामले आ चुके है सामने
  • राज्य में आज कुल 111 मरीजों की आई रिपोर्ट, 109 नेगेटिव, दो पॉजिटिव
  • राज्य में 3677 लोगों के अबतक जांच के लिए भेजे जा चुके है सैंपल
  • जिसमे से अबतक 3228 मरीजों की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव
  • राज्य में 469 मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी
  • 567 मरीज हॉस्पिटल इसोलेशन में रखे गए है
  • 63902 संदिग्ध मरीजों को किया गया है होम कॉरेन्टाइन
  • 2002 को किया गया है इंस्टिट्यूशनल कॉरेन्टाइन