December 30, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

लक्सर के कुड़ी भगवानपुर में 42 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

लक्सर के कुड़ी भगवानपुर में 42 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

भगवानपुर, हरिद्वार| लक्सर क्षेत्र के कुड़ी भगवानपुर में मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो युवकों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या की सूचना किसी व्यक्ति के द्वारा लक्सर पुलिस को दी गई। तुरंत ही सूचना पर लक्सर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इस बात पर जब लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी बहादुर सिंह चौहान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुड़ी भगवानपुर के रहने वाले ऋषिपाल को मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने गोली मार दी, जिसकी मौके पर मौत हो गई है। शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की हत्या करने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और तहरीर आने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीँ एक ग्रामीण ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि लगभग 5 दिन पहले हत्या करने वालों में से एक व्यक्ति पहले भी अवैध असला के साथ पकड़ा गया था और दूसरे व्यक्ति का उसमें नाम था जिस पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।

अगर समय रहते कार्रवाई की जाती तो शायद आज ऋषि पाल की मौत ना होती। वहीं मृतक के भाई ने बताया कि “मैं भी मोटरसाइकिल पर पीछे चल रहा था, मैं तेल लेने रुक गया, उसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर चार लड़के आए और मेरे भाई को गोली मार दी। उनमें से मैंने दो को पहचान लिया और 2 लड़कों को मैं नहीं पहचान पाया।”