December 4, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी: ल्वाली झील का काम 40 फीसदी पूरा, नवम्बर तक खुलने की उम्मीद

मुख्यमंत्री की घोषणाओं में शुमार ल्वाली झील धरातल पर धीरे-धीरे रूप लेते हुए दिखाई पड़ने लगी है।

पौड़ी: पौड़ी में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ाने की कवायद तेज हो गई है। इसी के तहत मुख्यमंत्री की घोषणाओं में शुमार ल्वाली झील धरातल पर धीरे-धीरे रूप लेते हुए दिखाई पड़ने लगी है।

पौड़ी विधायक मुकेश कोली ने सोमवार को उनकी विधानसभा में बनने जा रही इस झील का निरीक्षण किया। पौड़ी विधायक लंबे समय से ल्वाली झील के लिए संघर्षरत रहे हैं। यह उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति ही है इस झील को मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणाओं में शुमार किया। जिला प्रशासन भी मुख्यमंत्री की इस घोषणा को जल्द धरातल पर उतारने के लिए तत्पर है जिसका निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर लगातार जारी है।

विधायक मुकेश कोली ने कहा कि ल्वाली झील का वादा जो उन्होंने अपनी विधानसभा के वासियों से किया था वो जल्द ही धरातल पर होगा। विधायक ने बताया कि इस झील में पांच जलाशय बनाये जाएंगे। इसके साथ ही झील की लंबाई 150 मीटर जबकि इसकी चौड़ाई 25 से 36 मीटर होना तय किया गया है जिसमें पैडल बोटिंग भी की जा सकेगी।

अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग ने बताया की झील का 40% काम लगभग पूरा कर लिया गया है जबकि शेष काम तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि नवंबर माह में झील को आमजन के लिए खोल दिया जाएगा जिससे पर्यटकों की आवाजाही तो बढ़ेगी ही साथ ही स्थानीय बेरोजगारों को भी रोजगार मिल सकेगा।