यूएसनगर | कार पलटने से चार की मौत, दो घायल
यूएसनगर | उत्तराखंड में यूएसनगर जिले के किच्छा में युवक को बचाने के चक्कर में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में युवक सहित कार में सवार तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गए।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया। घायलों में से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों का इलाज रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, सभी एक शादी समारोह सम्पन्न करवाकर वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि बसंत गार्डन किच्छा निवासी जगदीश गोयल की पुत्री की सोमवार रात शादी थी।
स्वजन गदरपुर में वैवाहिक समारोह सम्पन्न करवा कर वापस लौट रहे थे। इंटराक फैक्ट्री के सामने अचानक कार के सामने सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकला एफसीआई में कार्यरत चरन सिंह उम्र 40 पुत्र तेज सिंह निवासी किशनपुर किच्छा कार के सामने आ गया। उसे बचाने के दौरान वह कार की चपेट में आ गया और कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे के बाद इंटराक के कर्मियों ने घायलों को कार से निकलवा कर सीएचसी किच्छा भिजवाया।
#ViralVideo | काम पर लौटने का ईमेल देखने पर यूँ निकला गुबार
दुर्घटना में चरन सिंह के साथ ही कार सवार कुसुमलता आयु 55 वर्ष पत्नी ज्योति प्रकाश शर्मा निवासी पुरानी गल्ला मंडी किच्छा, मंजू आयु 62 पत्नी जगदीश निवासी बसंत गार्डन किच्छा की मौत हो गयी। वहीं निर्मला देवी पत्नी सुरेंद्र गोयल व रॉकी गोयल पुत्र सुरेंद्र गोयल, अनिता पत्नी मदन गोपाल घायल हो गए। फिलहाल घायलों का रुद्रपुर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।