दिनेशपुर में 31वीं राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप का आगाज
दिनेशपुर, उधम सिंह नगर| उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन की ओर से नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप का आगाज मंगलवार को हुआ। खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने खिलाड़ियों को सलामी देख प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसमें दिल्ली, गोवा, गुजरात सहित 28 राज्यों की टीम हिस्सा ले रही है। पहले दिन की प्रतियोगिता क्वालीफाईंग कराई जाएगी। प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखते बन रहा है।
कबड्डी के खिलाड़ियों को और प्रोत्साहित करने के लिए दिनेशपुर में 3:30 करोड़ की लागत से शहीद खुदीराम मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण कराया है। गदरपुर क्षेत्र में कबड्डी के बेहतरीन खिलाड़ी होने के चलते इस बार 31 वीं अंडर-16 बालक एवं बालिका वर्ग राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता की मेजबानी ऊधम सिंह नगर को दी गई। मिनी स्टेडियम का शुभारंभ भी इसी नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के साथ हुआ।
प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, तमिल नाडु, गोवा, दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार झारखंड सहित 28 राज्यों से 28 टीमें हिस्सा ले रहे हैं।
चार दिवसीय प्रतियोगिता में शुरुआत के पहले दो दिन क्वालीफाइंग मैच कराए जाएंगे। प्रत्येक दिन 30 से 32 मैच खेले जाएंगे। पहले दिन आठ मैच कराई जाएगी। प्रतियोगिता शुभारंभ होने के पहले एनसीसी के छात्रों ने फ्लैग मार्च निकाला। छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव, जिला क्रीड़ा अधिकारी रसिका सिद्की सहित अन्य मौजूद थे।