स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 300 वीआईपी होंगे शामिल
देहरादून | 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पुलिस लाइन देहरादून में मनाया जायेगा। रेसकोर्स पुलिस लाइन में आयोजन की तैयारियां चल रही हैं। कोविड संक्रमण के चलते स्वतंत्रता दिवस को सतर्कता के साथ मनाया जाना है इसके लिए संख्या को भी सीमित रखा गया है। आयोजन में सिर्फ तीन सौ वीआईपी ही शामिल होंगे। वहीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उनके आश्रितों को इस बार घर पर ही प्रशासन की टीम जाकर सम्मानित करेगी। इसके साथ ही वे लोग जो आयोजन में आयेंगे और सीएम द्वारा पुरस्कृत किये जायेंगे उनको आरटीपीसीआर या एंटीजन टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाकर ही एंट्री दी जायेगी।
जिलाधिकारी देहरादून ने बताया कि इस बार स्वतंत्रता दिवस पुलिस लाइन देहरादून में मनाया जाना है और कोविड के चलते सुरक्षा के हिसाब से तैयारियां की जा रही हैं। लोगों की संख्या को सीमित रखा गया है।