November 13, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कोटद्वार में बादल फटने से हादसा, 3 की मौत

उत्तराखंड के कोटद्वार में मंगलवार को पांचवे मील के पास एक बादल फट गया। तेज़ बारिश के कारण एक बरसाती नाले में अचानक पानी आया जिसमें एक कार बह गई।

 

कोटद्वार: उत्तराखंड के कोटद्वार में मंगलवार को पांचवे मील के पास एक बादल फट गया। तेज़ बारिश के कारण एक बरसाती नाले में अचानक पानी आया जिसमें एक कार बह गई।

  • पांचवे मील के पास जंगल मे फटा बादल।
  • बरसाती नाला उफान के साथ लाया मलबा।
  • दुगड्डा से कोटद्वार आ रही कार पांचवे मील में बरसाती नाले की आई चपेट में।
  • कार में सवार तीन लोगों में से दो हुए लापता।
  • पुलिस और एसडीआरएफ ने ड्राइवर को रेस्क्यू कर निकाला नदी से बाहर।
  • ड्राइवर की उपचार के दौरान हुई मौत।
  • लापता लोगों की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ और पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान।
  • दोनों लापता लोगों के शव बरामद हुए।