February 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सितारगंज: गौकशी में 3 गिरफ्तार, 3 हुए फरार

मौके से भारी मात्रा में लगभग 2 कुंटल गौमांस व गौकशी मे प्रयुक्त औज़ार बरामद। 

सितारगंज | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर के निर्देश पर गौकशी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गौवंश संरक्षण स्क्वाड कुमाऊँ परिक्षेत्र की टीम व सितारगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बिटोरा गांव में छापा मारकर आधा दर्जन अभियुक्तों को गोकशी करते हुए रेंज हाथ पकड़ा है। घेराबंदी के दौरान तीन आरोपी मौका देख फरार हो गए।

बीती शाम को गौवंश संरक्षण स्क्वाड कुमाऊँ परिक्षेत्र की टीम व सितारगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम बिटौरा थाना सितारगंज जनपद ऊधम सिंह नगर में धान के खेत मे गौकशी की सूचना पर दबिश दी तो मौके से 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जबकि 3 अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल हो गए।

मौके से भारी मात्रा में लगभग 2 कुंटल गौमांस व गौकशी मे प्रयुक्त औज़ार 2 सूजे, 1चापड़, 1लकड़ी का गुटका, 1इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 1रस्सी, 3 मोबाइल बरामद कर लिए गए।

पुलिस ने आधा दर्जन लोगों पर गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर 3 अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जहां से तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया। तीन फरार हुए अभियुक्तो की पुलिस तलाश कर रही है।