December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

250 करोड़ का मास्टर प्लान बनाया गया है बदरीनाथ धाम के लिए, जानिये क्या बोले मुख्यमंत्री धामी?

बदरीनाथ धाम के लिए बना है 250 करोड़ रुपये का मास्टर प्लान- सीएम धामी

विकासनगर| मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार विकासनगर पहुंचे धामी, यहाँ पहुंच कर धामी ने विजय संकल्प यात्रा के तहत जनता को संबोदित किया और करीब 259 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया|

साथ ही जनता को सम्भोदित करते हुए कहा की बदरीनाथ के लिए 250 करोड़ रुपये का मास्टर प्लान बन चूका है | इससे पहले केदारनाथ धाम का कायाकल्प प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं करा चुके हैं।

दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे स्थित पहाड़ी गली के पास हुई जनसभा में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 2017 से अब तक केंद्र सरकार की ओर से एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की योजनाएं राज्य में दी गई हैं।

प्रधानमंत्री ने 5700 करोड़ रुपये की बहुउद्देशीय लखवाड़ परियोजना को मंजूरी दी। इस योजना से छह राज्यों को सिंचाई और पेयजल मुहैया होगा। 120 मेगावाट की व्यासी परियोजना शुरू करा दी गई है। प्रधानमंत्री ने चारधाम के लिए आलवेदर रोड और चार सौ करोड़ की लागत से केदारनाथ का कायाकल्प किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम का कायाकल्प कराया जाएगा।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री धामी की तारीफ करते हुए उन्हें देश का भविष्य बताया। कहा कि उत्तराखंड अध्यात्मिक, आस्था के साथ ही वीरता का केंद्र है। डबल इंजन की सरकार में उत्तराखंड में विकास कार्य तेजी से हुए हैं।

विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में तेजी से विकास हो रह। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख जसविंदर सिंह, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, जिला महामंत्री अरुण मित्तल, नीरू देवी, रचिता ठाकुर, गौरव चावला, अनुज गुलेरिया आदि मौजूद रहे।