मुंबई में निजी अस्पताल के 23 एमबीबीएस छात्र कोरोना संक्रमित, कुछ में गंभीर लक्षण
मुंबई |मुंबई के निजी अस्पताल के 23 एमबीबीएस छात्र कोरोना संक्रमित हुए हैं।इन सभी छात्रों ने कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज ले रखी थी।रिपोर्ट के मुताबिक 23 छात्रों में से कुछ में कोरोना के कमजोर लक्षण मिले हैं, जबकि कुछ में गंभीर लक्षण दिखाई दिए हैं। इनमें से दो छात्रों को इलाज के लिए अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य छात्रों को क्वारंटीन किया गया है।
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने बताया कि संक्रमण के ये मामले कॉलेज के भीतर हुए किसी सांस्कृतिक या खेल समारोह का परिणाम हैं।अस्पताल पर कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करते हुए वायुसेना ने फूलों की बारिश भी की थी।
बता दें कि मुंबई में फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 3,187 नए मामले सामने आए थे और 49 मरीजों की मौत हुई थी। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 65,47,793 हो गए और मृतकों की संख्या 1,39,011 पर पहुंच गई।वहीं, बात पूरे महाराष्ट्र की करें,तब बुधवार को यहां 5,560 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी जबकि 163 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया था। सबसे ज्यादा मौतें पुणे क्षेत्र में हुई हैं।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि 6,944 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है जिसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 61,66,620 पहुंच गई है।