February 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए डोईवाला पुलिस और पत्रकारों के बीच हुआ क्रिकेट मैच का आयोजन

युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए डोईवाला पुलिस और पत्रकारों के बीच हुआ क्रिकेट मैच का आयोजन

 

डोईवाला| खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर प्रयास कर रही है। तो वहीं पत्रकार और पुलिस भी युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक कर नशे से दूर रहने की अपील कर रहे हैं।

इसी कड़ी में आज डोईवाला पुलिस व पत्रकारों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ पूर्व राज्य मंत्री करन बोरा ने किया। डोईवाला पुलिस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की, ओर पत्रकार टीम के सामने 93 रन का लक्ष्य रखा। दोनो ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जमकर खेल का लुत्फ उठाया।

इस दौरान पुलिस और पत्रकारों ने युवाओं को फिटनेश के प्रति जागरूक रहने की भी अपील की। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे करन बोरा ने कहा कि खेलों से जहां हम फिट रहते हैं, तो वहीं खेलों से हमे कई प्रकार की प्रेरणा भी मिलती है। साथ ही कहा कि आज का युवा नशे की दलदल में जा रहा है और खेल ही ऐसा मन्त्र है जो युवाओं को नशे से दूर कर सकता है।

सरकार की तरफ से भी खेलों को बढ़ावा देने प्रति कई तरह के जन जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। जो कि सरकार की सरहानीय पहल है।
वहीं पत्रकारों ने भी खेल आयोजक की प्रशंशा करते हुए युवाओं से खेलों के प्रति जागरूक रहने की अपील की।