उत्तराखण्ड में अब 22 कोरोना पॉजिटिव
देहरादून: उत्तराखण्ड में जहाँ दो रोज़ पहले तक कोई नए कोरोना के मामले न आने पर थोड़ी राहत थी, वहीं कल 6 नए केस की पुष्टि से प्रशासन में हडकंप मच गया। और मानो इतना कम था, की आज शाम 5 बजे प्रदेश सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में 6 और नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। आज के हेल्थ बुलेटिन जारी होने के बाद प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 22 हो गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने अपनी पूरी ताक़त झोंक दी है।