Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

1 माह में 20 किलो शहद सीएम आवास में

1 min read

देहरादून: मुख्यमंत्री आवास परिसर में  1 माह में मौन बॉक्स से 20 किलोग्राम शहद का उत्पादन किया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों की आर्थिकी बढ़ाने के लिए मौन पालन के लिए कार्य योजना बनाई जाए। उन्होनें कहा कि राज्य में ज़िलावार क्लस्टर बनाकर मौन पालन को बढ़ावा दिया जाए, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि के साथ मौन पालन किसानों की आर्थिकी को सुधारने में कारगर होगा। उन्होंने कहा किसानों के छोटे-छोटे समूह बनाकर उन्हें मौन बॉक्स उपलब्ध कराए जाएं।

मुख्यमंत्री ने मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ मीनाक्षी जोशी से देहरादून में शहद की उत्पादकता की जानकारी ली और कहा कि रॉ हनी के उत्पादन पर भी जोर देने की आवश्यकता है ।