January 22, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

वैक्सीन लगवाने पर बर्गर और बीयर पर 20 फीसदी छूट

वैक्सिनेशन को बढ़ावा देने के लिए कंपनियां बीयर, बर्गर, चाय और कैब राइड्स पर ग्राहकों को छूट दे रही हैं, जो 15-20 फीसदी तक है।

नई दिल्ली । वैक्सिनेशन को बढ़ावा देने के लिए कंपनियां बीयर, बर्गर, चाय और कैब राइड्स पर ग्राहकों को छूट दे रही हैं, जो 15-20 फीसदी तक है। साथ ही कैशबैक और शॉपिंग वाउचर्स की पेशकश भी की जा रही है। संगठित क्षेत्र में भारत की सबसे बड़ी बर्गर और फ्राइज चेन मैकडॉनल्ड 20 फीसदी डिस्काउंट के वाउचर की पेशकश कर रही है। साथ में एक टैगलाइन भी है, ‘जितनी जल्द हो सके, वैक्सीन लगवाने का एक अन्य कारण’।

उत्तर और पूर्वी भारत में 150 मैकडॉनल्ड रेस्टोरेंट्स को चलाने वाले कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट्स के सीओओ राजीव रंजन का कहना है कि कोविड19 महामारी से लड़ाई में वैक्सिनेशन एक महत्वपूर्ण कदम है। इस लड़ाई में हम सभी को साथ मिलकर काम करना है, ग्राहकों को भी। बीयर कैफे कोविड19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाने पर ग्राहकों को 10 फीसदी डिस्काउंट दे रहा है। वहीं दूसरी डोज लगवाने वालों के लिए 20 फीसदी डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है। बीयर कैफे के फाउंडर राहुल सिंह के मुताबिक, यह पेशकश वैक्सीन लगवाने को लेकर लोगों के संकोच को दूर करने के लिए और वैक्सीन लगवा चुके लोगों के लिए रिवॉर्ड के रूप में है।