December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

गुजरात | चलती ट्रेन से 2 साल की बच्ची गिरी, वलसाड पुलिस ने बचाई जान

“जाको राखे साइयां मार सके कोई” कहावत को चरितार्थ करने वाली घटना गुजरात के अमलसाड से सामने आई है|

गुजरात / वलसाड | तेज रफ्तार से भागती ट्रेन से यदि कोई गिर जाए तो उसका बचना मुश्किल होगा| ऐसी ही घटना में तेज गती से दौड़ी जा रही ट्रेन से दो साल की एक बच्ची गिर गई| बच्ची चोटिल जरूर हुई, लेकिन उसकी जान बच गई| “जाको राखे साइयां मार सके कोई” कहावत को चरितार्थ करने वाली घटना गुजरात के अमलसाड से सामने आई है |

वैदिक ज्‍योतिष | होली पर पहने राशि के अनुसार कपड़े

भिलाड का एक परिवार मुंबई से मध्य प्रदेश जा रहा था | अवंतिका एक्सप्रेस में सवार महेश हेंचा परिवार की 2 साल की बेटी रूही इमर्जंसी विन्डो पर बैठी थी| ट्रेन जब अमलसाड से गुजर रही थी, उस वक्त अचानक बच्ची नीचे गिर गई| बच्ची के गिरती है महेश हेंचा के तुरंत चेन पुलिंग करने से ट्रेन अमलसाड स्टेशन पर रुक गई| महेश हेंचा ने रेलवे पुलिस को घटना की जानकारी दी| वलसाड पुलिस का डी स्टाफ और बिलिमोरी आरपीएफ के जवान मासूम बच्ची की तलाश में निकल पड़े| रात 12 बजे से 2 बजे तक बच्ची की तलाश करते करते पुलिस आखिर उस तक पहुंचने में सफल हुई| बच्ची बिलिमोरा के निकट तलोध अंडरपास में पड़ी रो रही थी| बच्ची को सुरक्षित देख पुलिस ने राहत की सांस ली और उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया| बच्ची चोटिल जरूर हुई, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्यवाही ने उसकी जान बचा ली| बच्ची को सुरक्षित पाकर परिवार भी खुश है|

मुंबई । बिना टिकट यात्रियों पर रेलवे ने 9 महीने में वसूला 10 करोड़ का जुर्माना