December 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

2 छात्राएं मिली कोरोना पॉजिटिव, 3 दिन के लिए बंद हुआ डिग्री कॉलेज

2 छात्राओं में पुष्टि के बाद 3 दिन के लिए बंद हुआ डिग्री कॉलेज

 

हल्द्वानी| उत्तराखंड में कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। धीरे धीरे कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और इस बीच एक बड़ी खबर है। ये खबर हल्द्वानी से है। हल्द्वानी में इंद्रा प्रियदर्शिनी कॉलेज की दो छात्राओं में मंगलवार को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कॉलेज प्रशासन को इस बारे में खबर की गई और इसके बाद कॉलेज में हड़कंप मच गया।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सूचना मिलने के बाद कॉलेज प्रशासन ने कैंपस और क्लासरूम्स को सेनेटाइज कराया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. एसडी तिवारी ने बताया कि कॉलेज को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। शनिवार को हुई सैंपलिंग में इन छात्राओं के पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई है।

आपको बता दें कि दुनियाभर में एक बार फिर से कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट का डर सता रहा है। भारत में भी कोरोना के ओमिक्रोन वायरस की एंट्री हो चुकी है। ऐसे में सावधानी बरतें। ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाएं। फेस मास्क जरूर पहनें और सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”6″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]