November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

Moosewala Murder | 19 साल के अंकित ने मूसेवाला पर दोनों हाथों से दागी थीं गोलियां

अंकित महज चार महीने पहले ही गैंग में शामिल हुआ था और उसने मूसेवाला के सबसे करीब जाकर दोनों हाथों से 6 गोलियां चलाई थीं।
खुलासा | सिद्धू मूसेवाला को लगी थीं 19 गोलियां, 15 मिनट में ही हो गई मौत

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कांग्रेस नेता और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गैंग के दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

स्पेशल सेल लगातार मूसेवाला हत्याकांड के शूटर्स को गिरफ्तार कर रही है। दिल्ली पुलिस ने अब 3 जुलाई रात 11 बजे के करीब दो शूटर्स अंकित सिरसा और सचिन भिवानी को दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके से गिरफ्तार किया है।

एक समय पढाई से भागती थीं दूर… आज हैं लाखों के लिए मिसाल | मिलिए मशरूम लेडी दिव्या रावत से

दिल्ली पुलिस इन शूटर्स की तलाश में झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में कर रही थी। पुलिस के मुताबिक, सोनीपत का रहने वाला अंकित इस मॉड्यूल का सबसे छोटा शूटर था। वह महज चार महीने पहले ही गैंग में शामिल हुआ था और उसने मूसेवाला के सबसे करीब जाकर दोनों हाथों से 6 गोलियां चलाई थीं। पुलिस ने इसके अलावा अंकित का दोस्त सचिन भिवानी को गिरफ्तार किया है जिसने इन आरोपियों को छिपाने का आश्रय दिया था और शूटर्स की काफी मदद की थी।

उत्तराखंड | मातृ शक्ति को और भी बल देगी ‘गौरा शक्ति ऐप’

दिल्ली पुलिस ने इस हत्याकांड में अभी तक 2 शूटर्स को गिरफ्तार किया है जिनमें पहला प्रियव्रत उर्फ फौजी और दूसरा अंकित है।