18 प्लस को भी लगेगी वैक्सीन, कुछ राज्यों में होगा वैक्सीनेशन तो कुछ में नहीं
नई दिल्ली । देशभर में यानी 1 मई से कोरोना वायरस के खिलाफ निर्णायक जंग की शुरुआत हो रही है। कई राज्यों में आज टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत हो रही है तो कई राज्यों ने हाथ खड़े कर दिए हैं। यही वजह है कि आज से टीकाकरण महाअभियान के शुरू होने से पहले ही उस पर ‘ग्रहण’ लगता दिख रहा है।
पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, झारखंड, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश आदि राज्यों ने टीकों की कमी का हवाला देते हुए टीकाकरण अभियान को टाल दिया है। बिहार, पंजाब और महाराष्ट्र ने गुरुवार को ही टीकाकरण अभियान टालने की घोषणा कर दी थी। उन्होंने शुक्रवार को भी अपनी बात दोहराई। हालांकि, महाराष्ट्र में कुछ जगहों पर वैक्सीन लगेगी।
आज से 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाना है। तो चलिए जानते हैं कहां वैक्सीन लगेगी और कहां नहीं। बता दें कि यह कोरोना के खिलाफ टीकाकरण का तीसरा चरण है। बता दें कि इससे पहले हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगती रही है। एक मई से टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर 28 अप्रैल शाम चार बजे से पंजीकरण शुरू हुए थे और शुक्रवार की सुबह तक 2.45 करोड़ लोग अपना पंजीकरण करा चुके थे।
लेकिन, खबर है कि ज्यादातर राज्यों में टीकाकरण के लिए स्लाट नहीं दिए जा रहे हैं। देश में अब तक 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को 15.48 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी हैं। उत्तर प्रदेश में आज से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगेगी। यूपी के 10 अस्पतालों में 3000 लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसकी तैयारियां स्वास्थ्य विभाग ने देर रात तक पूरी कर ली है।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह के मुताबिक यह टीका सिर्फ उन्हीं लोगों को लगाया जाएगा, जिन्होंने कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर अपना पंजीकरण कराया है। जिन लोगों को स्लॉट नहीं मिला उनके लिए शुक्रवार शाम से स्लॉट खोला गया है। सभी लोग समय व अस्पताल का चयन कर सकते हैं। राजस्थान के 11 जिला मुख्यालयों पर कोरोना वायरस प्रतिरक्षण टीकाकरण का नया चरण शनिवार से शुरू होगा, जिसमें 18 से 44 साल आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण होगा।
राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि एक मई से राज्य 11 जिला मुख्यालयों पर 45 वर्ष से कम के आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू हो रहा है। शर्मा ने बताया कि टीका उत्पादक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने राजस्थान को फिलहाल तीन लाख खुराक देने पर सहमति दी है, इसलिए इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण की शुरुआत उन 11 जिला मुख्यालयों से की जा रही है, जो कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित हैं। जिन 11 जिला मुख्यालयों में 45 वर्ष से कम आयुवर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण होना है उनमें जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, अलवर, धौलपुर, भीलवाड़ा, कोटा, सीकर और पाली शामिल हैं।
डॉ. शर्मा ने बताया कि दवा कंपनी से आने वाले दिनों में जब अधिक खुराक मिलेगी तब सभी जगह टीकाकरण शुरू किया जाएगा। गुजरात में महामारी से सबसे अधिक प्रभावित दस जिलों में एक मई से 18 से 45 वर्ष के लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीका लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि राज्य को शुक्रवार शाम तक तीन लाख टीका मिलेगा।
रूपाणी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि जिन जिलों में 18 वर्ष से अधिक लोगों का टीकाकरण एक मई से शुरू होगा, उनमें अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, भावनगर, जामनगर, कच्छ, मेहसाणा, भरूच और गांधीनगर शामिल हैं। एक दिन पहले उन्होंने कहा था कि एक मई से नया टीकाकरण शुरू होने में विलंब हो सकता है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि 18 से 45 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण एक मई से शुरू हो जाएगा। उस दिन गुजरात का स्थापना दिवस भी है।
[epic_carousel_3 number_item=”4″ enable_autoplay=”true” include_category=”2044,74″]
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]