December 14, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

6 आशा कार्यकत्रियों समेत जिले में 18 नए कोरोना पॉज़िटिव

सितारगंज कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ड्यूटी में लगे लगभग सभी विभागों के कर्मचारियों की सैंपलिंग की जा रही है जिसके परिणाम चौकाने वाले हैं।

 

सितारगंज, ऊधम सिंह नगर: सितारगंज क्षेत्र में कोरोना वॉरियर्स कहे जाने वाले कर्मचारियों को भी कोरोना संक्रमण ने अपनी चपेट लेना शुरू कर दिया है। 12 जुलाई को की गई सैंपलिंग में जहां सितारगंज की 6 आशा कार्यकत्रियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है, तो वहीं बाजपुर, खटीमा और रुद्रपुर में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

सितारगंज में संक्रमित पायी गईं 6 आशा कार्यकत्रियों समेत जिला ऊधम सिंह नगर में 18 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

सितारगंज कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ड्यूटी में लगे लगभग सभी विभागों के कर्मचारियों की सैंपलिंग की जा रही है जिसके परिणाम चौकाने वाले हैं। कोरोना वॉरियर्स कहे जाने वाले कमर्चारियों को भी कोरोना संक्रमण अपनी चपेट में लेने लगा है। क्या समझा जाए कि कहीं चूक हो रही है या सुरक्षा उपकरणों की अनदेखी/कमी के चलते ऐसा हो रहा है?

बहरहाल जो भी हो लेकिन जिस चेन को तोड़ने की बात की जा रही थी वह तो अब विकराल रूप धारण करती नज़र आ रही है।