January 2, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी: एक ही परिवार के 18 सदस्यों को भेजा कोविड केयर सेंटर

आज परिवार के कुछ सदस्यों की तबीयत बिगड़ने के बाद स्वास्थ विभाग की एक टीम के द्वारा 18 लोगों को कोविड सेंटर भेजा गया है।

पौड़ी: पौड़ी के एजेंसी चौक के रहने वाले एक ही परिवार के 18 सदस्यों को कोविड केयर सेंटर भेजा गया है। दरअसल इसी परिवार की एक महिला कुछ दिन पहले बुखार से पीड़ित थी जिसे पौड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और जिला अस्पताल पौड़ी में उनका सैंपल लिया गया था। महिला के घर जाने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें घर पर ही रहने के निर्देश दिए गए थे साथ ही अन्य सभी सदस्यों के सैंपल भी लिए गए थे।

एसीएमओ डॉ रमेश कुंवर ने बताया कि कुछ दिन पहले पौड़ी की रहने वाली महिला जो कि बुखार से पीड़ित थी उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस महिला के घर जाने के बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उन्हें घर पर ही रहने निर्देश दिए गए थे और परिवार के अन्य लोगों के भी सैंपल लिए गए थे। वहीं आज परिवार के कुछ सदस्यों की तबीयत बिगड़ने के बाद स्वास्थ विभाग की एक टीम के द्वारा 18 लोगों को कोविड सेंटर भेजा गया है।

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि इन स्थानों पर कोरोना पॉजिटिव लोग मिल रहे हैं। पालिका की ओर से सेनेटाइज़ेशन किया जा रहा है वहीं पर रूटीन में भी शहर को सेनेटाइज करवाया जा रहा है।