रुद्रपुर मे क्वारनटीन लोगों को 14 दिन पूरे होने पर भेजा घर
रिपोर्ट: चरन सिंह
ख़ास बात:
- रुद्रपुर से 16 लोग भेजे गए अपने घर सितारगंज
- रुद्रपुर में 14 दिन से थे क्वारनटीन में
- सितारगंज के ये लोग अलग-अलग जगहों से लौटे थे घर
- अब 14 दिन रहेंगे क्वारनटीन में अपने घरों में
सितारगंज, ऊधमसिंहनगर: कोरोना महामारी के चलते लॉक डॉउन का तीसरा चरण 17 मई तक और बढ़ा दिया गया है। इसी महामारी से बचाव को लेकर सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दूसरे जिलों, प्रदेशों व विदेशों से आये लोगों को सरकार के राहत शिविरों में क्वारनटीन किया गया था।
इसी को लेकर आज सितारगंज कोतवाली में 16 ऐसे लोगों को लाया गया जो दूसरे जिलों, दूसरे प्रदेशों या विदेशों से अपने घर लौटे थे। वहीं बच्ची सिंह बिष्ट एसएसआई कोतवाली सितारगंज ने बताया कि ये 16 लोग रुद्रपुर के राधा स्वामी सत्संग घर मे क्वारनटीन किये गए थे। इन लोगों की अब 14 दिन बाद स्वास्थ्य जांचे होने के बाद मेडिकल में कोरोना नेगेटिव होने पर आज बस द्वारा 16 लोगो को सितारगंज कोतवाली लाया गया।
ये सभी लोग सितारगंज क्षेत्र के रहने वाले है। इनके परिजनों को बुलाया गया है जिनके सपुर्द इन्हें किया जायेगा। अब ये लोग 14 दिन अपने-अपने घरों में क्वारेटाईन किये जायेंगे। ओर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा रोजाना इनका स्वास्थ्य परीक्षण होगा।