कोरोना: 6 नए मरीजों के साथ अब 16 केस
देहरादून: उत्तराखण्ड में कल 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ पाए जाने के बाद राज्य सरकार द्वारा आज का हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया जिसमें 6 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।
उत्तराखण्ड स्वास्थ्यविभाग द्वारा जारी किये गए इन आंकड़ों के साथ ही अब प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16 हो गयी है। इसके अलावा आज 92 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब तक भेजे गए 825 सम्प्लेस में से 671 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 138 सम्प्लेस की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। बुलेटिन के मुताबिक़, १५२ लोग अस्पताल में इसोलाते किये गए हैं, व 8557 लोग घरों में क्वारंटीन किये गए हैं जिनमें से 296 लोग तबलीगी जमात से हैं ।