February 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

महात्मा गांधी की 152 वी जयंती चायना नेपाल बोर्डर धारचूला में मनाई गयी

धारचूला सीमांत चायना नेपाल बोर्डर में भाजपा मंडल अध्यक्ष भुपेंद्र थापा के नेतृत्व में महात्मा गांधी राष्ट्रपिता की 152 वी जयंती धूमधाम से मनायी गयी ।

धारचूला | धारचूला सीमांत चायना नेपाल बोर्डर में भाजपा मंडल अध्यक्ष भुपेंद्र थापा के नेतृत्व में महात्मा गांधी राष्ट्रपिता की 152 वी जयंती धूमधाम से मनायी गयी ।
भाजपा मंडल अध्यक्ष भुपेंद्र थापा ने अपने सहयोगियों के साथ गाधी चोक धारचूला में बापू की आदम कद मूर्ती में माला डाल कर ओर तिरंगे को फहरा कर 152 वी जयंती की सभी क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं दी ।

भारतीय जनता पार्टी के मोदी मिशन पार्ट 2 का भी आज से स्वच्छता अभियान दो की शुरुआत की जायेगी भाजपा मडल अध्यक्ष नगर कृष्णा गर्बियाल ने बताया की आज से स्वच्छता का पार्ट 2 भी मनाया जायेगा प्रधानमंत्री के इस स्वप्न को क्षेत्र में हर वार्ड में स्वच्छता अभियान चला कर मनायेंगे ।

गांधी चोक में father of nation महात्मा गांधी की 152 वी जयंती के उपलक्ष्य में मिष्ठान भी वितरित किया गया और लोगों को शुभकामनाओं के साथ उनके बताए रास्ते पर चलने का आहवान भी हुआं ‌ वरिष्ठ नेता भीम सिंह रावत ने झन्डा रोहण किया परन्तु लाल बहादुर शास्त्री जी को‌आज बापू की जयंती पर भाजपा के लोग भूले ।