गाँधी जयंती: बुर्ज खलीफा ने दी श्रद्धांजली
नयी दिल्ली: गाँधी जयंती पर बुधवार को सम्पूर्ण विश्व में भारतीय मूल के संगठनों व नागरिकों ने कार्यक्रम किये व राष्ट्रपिता को पुश्प्मायी व संगीतमयी श्रद्धांजलि दी। दुबई, मॉरीशस, सऊदी अरब, लेबनान, म्यांमार, स्विट्जरलैंड और अन्य देशों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।
महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मनाने के लिए, दुबई का प्रतिष्ठित बुर्ज खलीफा-बुधवार को गांधी की छवि और भारतीय ध्वज के साथ दुनिया का सबसे ऊंचा गगनचुंबी भवन बनाया गया था।
महात्मा गांधी के जीवन दर्शन व उनके सिद्धांतों को भारत समेत कई देशों ने उनकी 150 वीं जयंती पर याद किया।
दुबई में बुर्ज खलीफा पर भी लाइटों के ज़रिये महात्मा गाँधी को श्रद्धांजली दी गयी। भारत के कांसुलेट जनरल के आधिकारिक ट्विटर पेज ने इस श्रद्धांजलि के लिए अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा धन्यवाद दिया।
On the occasion of #GandhiAt150 , @BurjKhalifa paid a wonderful tribute to Mahatma Gandhi…thanks to @emaardubai and their team for their efforts @vipulifs @IndembAbuDhabi @ICAIDubai @narendramodi @DDNewsLive pic.twitter.com/nTG5innCJJ
— India in Dubai (@cgidubai) October 2, 2019