उत्तराखंड में हुई 13 आदर्श संस्कृत ग्राम योजना की शुरूआत, सीएम धामी ने किया शुभारंभ

सूबे में देववाणी संस्कृत के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सरकार ने 13 आदर्श संस्कृत ग्राम विकसित करने का निर्णय लिया है। जिसकी विधिवत शुरूआत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 10 अगस्त (रविवार) को संस्कृत ग्राम भोगपुर (देहरादून) से की। कार्यक्रम में सभी जिलों के आदर्श संस्कृत ग्राम वर्चुअल माध्यम से जुड़े।
मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी और पौड़ी में आई आपदा पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास कार्यों को पूरी संवेदना और तेज गति से करेगी। उन्होंने कहा राज्य सरकार, उत्तराखंड के प्रत्येक जनपद में आदर्श संस्कृत ग्राम की स्थापना कर देववाणी संस्कृत को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। देवभूमि उत्तराखंड सदियों से देववाणी संस्कृत के अध्ययन और शोध का केंद्र रही है। राज्य सरकार का प्रयास है कि देववाणी संस्कृत की पवित्र ज्योति को उत्तराखंड में प्रज्ज्वलित रखा जाए।