लॉकडाउन उल्लंघन में 1263 एफआईआर
देहरादून: उत्तराखण्ड में लॉक डाउन के उल्लंघन में अब तक 1263 एफ आई आर दर्ज की गईं और 5,093 लोगो गिरफ्तार किया गया। डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने आज बताया कि चोरी छिपे आने वाले 47 जमातियों पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और आईपी सी की धाराओं में 12 मुकदमे दर्ज किये गए हैं।
इसके अलावा 1426 में से 797 लोग इंस्टिट्यूशनल क्वारन्टीन में हैं। प्रदेशमें 1 मार्च के बाद आये जमातियों को इंस्टिट्यूशनल क्वारेंटाइन किया गया है और उस से पहले आने वाले लोगो को होम क्वारेंटीन में रखा गया है।
उत्तराखण्ड के 268 लोग अन्य राज्यों में क्वारेन्टीन में हैं और पुलिस प्रशासन की उन पर पैनी नजर है।
अप्रैल की शुरुआत में 5 तारीख की चेतावनी के बाद जनपद हरिद्वार में 7 व्यक्तियों के खिलाफ 6 मुकदमे ग़ैर-इरादतन हत्या के लिए 307 में दर्ज हुए हैं।