Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

बड़ी ख़बर: कल आयेंगे गुजरात से लगभग 1200 प्रवासी ट्रेन द्वारा

1 min read
कल सूरत, गुजरात से कुमाऊं के जनपदों के लगभग 1200 प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन काठगोदाम के लिए प्रस्थान करेगी!

ख़ास बात:

  • लगभग 1200 प्रवासियों की होगी ट्रैन से वापसी 
  • 11 मई को चलने वाली ट्रेन काठगोदाम आएगी 
  • 12 मई को चलने वाली ट्रेन हरिद्वार आएगी 
  • गुजरात से आ रहे हैं प्रवासी अपने प्रदेश 

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी सोशल मीडिया पेज पर लाइव आकर यह जानकारी दी कि कल सोमवार को जो प्रवासी उत्तराखंडी गुजरात मे फंसे है उनको वापस लाने के लिए ट्रेनें चलेंगी सुनिये क्या कहा मुख्यमंत्री ने….

इस बीच उत्तराखंड पुलिस की फेसबुक पर की गयी पोस्ट भी देखिये:

https://www.facebook.com/uttarakhandpolice/photos/a.839340122818872/2887322438020620/?type=3&theater

इस बीच रेल मंत्रालय ने भी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि 12 मई से यात्री ट्रेन संचालन को धीरे-धीरे फिर से शुरू किया जाएगा जिसमें शुरुआत में 15 जोड़ी ट्रेनों (30 वापसी यात्रा) को चलाया जाएगा।