भगवानपुर: प्रवासियों को भेजा गया गंतव्य
उत्तर प्रदेश राज्य द्वारा भेजी गई 43 बसों में 1100 प्रवासियों को आइसोलेट कर भेजा जा रहा है। इस मौके पर सरहद पर भारी संख्या में पुलिस प्रशासन मौजूद है।
रिपोर्ट: मुर्सलीन अल्वी
ख़ास बात:
- प्रवासियों को भेजा जा रहा उनके गंतव्य
- 1100 प्रवासियों को भेजा जा रहा उनके घर
- उत्तर प्रदेश राज्य द्वारा भेजी गई 43 बसें
- उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की सरहद पर एकत्रित किये गए प्रवासी
भगवानपुर: लॉकडाउन 3.0 शुरू होने के बाद प्रदेश में रह रहे 1100 प्रवासियों को उत्तर प्रदेश सरकार के आह्वाहन पर आज उनके गंतव्य के लिए भेजा जा रहा है । भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की सरहद पर काली नदी चौकी के पास राधा स्वामी सत्संग भवन में प्रवासियों को इकट्ठा किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश राज्य द्वारा भेजी गई 43 बसों में उनको आइसोलेट कर भेजा जा रहा है। इस मौके पर सरहद पर भारी संख्या में पुलिस प्रशासन मौजूद है। एसपी सिटी तथा एसपी देहात सहित कई थानों की पुलिस भी मौके पर मौजूद है।