December 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

यहां घर में घुस 11 वर्षीय नाबालिग को निवाला बना गया गुलदार

आखिर मारा गया नरभक्षी गुलदार, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

अल्मोड़ा: जिले के क्वैराली गांव में 11 वर्षीय बच्चे को गुलदार ने निवाला बना लिया। घर के आंगन से होकर टीवी देखने दूसरे कमरे में जाते वक्त बच्चे पर गुलदार ने हमला किया। इस दौरान गुलदार बच्चे को उठाकर जंगल की ओर ले गया। पीछे-पीछे दौड़े स्वजनों को बच्चे का क्षत-विक्षत शव गांव में ही 50 मीटर दूरी पर मिला। प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

10 साल का आरव बोरा पड़ोस में अपने ताऊजी के घर टीवी देखने गया था। टीवी देखने के बाद वो घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान गुलदार ने आरव पर हमला कर दिया। इसके बाद गुलदार उसे घसीटकर ले गया। ग्रामीणों के शोर शराबे के बाद जब आरव की खोजबीन की गई तो बच्चे का अधखाया शव 50 मीटर दूर मिला। अल्मोड़ा सिविल सोयम के डीएफओ ध्रुव मर्तोलिया ने कहा सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार को 1 लाख की राहत राशि जारी कर दी गई है। प्रशासन ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वन विभाग और प्रशासन आगे की कार्यवाही में जुटा हुआ है।

घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी। मृतक प्राथमिक स्कूल नैनी में कक्षा 5 में पढ़ता था। घटना से क्षेत्र के लोगों में खासा रोष रहा। लोगों ने कहा कि पूर्व में भी कई बार गुलदार की दहशत बनी हुई थी। इसकी सूचना भी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लगातार बढ़ती घटनाओं के बाद भी विभाग नहीं जाग सका।

घटना की जांच की जा रही है, शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जाएगा।-दीवान सिंह सलाल, नायब तहसीलदार भनोली।