February 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

जेएनयू में 11 नए संक्रमित, छात्रों से हॉस्टल छोडऩे की अपील

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय बना कोरोना नया हॉटस्पॉट

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है। कुछ दिन पहले जहां यहांं 24 संक्रमित मिले थे वहीं 16 अप्रैल को कैंपस में कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं।

इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से घर लौटने व हॉस्टल खाली करने की अपील की है। विवि प्रशासन ने कहा है कि, पूरे देश में मामलों की संख्या में भारी वृद्धि चिंता करने वाली है। वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश की राजधानी दिल्ली है।

संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत नई दिल्ली है। विश्वविद्यालय के कैंपस में मार्च 2020 से अब तक 322 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।
राज्यों के पास 1.58 करोड़ डोज मौजूद : हर्षवर्धन

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]