Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मोदी के नेतृत्व में बही विकास की गंगा: निशंक

1 min read
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री  मोदी के नेतृत्व में 100 दिन में विकास की गंगा बही है। मोदी सरकार ने 100 दिन में कई बड़े और कड़े फैसले किए।

ख़ास बात:

  • मोदी के नेतृत्व में 100 दिन में विकास की गंगा बही है – निशंक
  • कश्मीर में अनुच्छेद 370 और धारा 35 ए को हटाने का फैसला एक एतिहासिक फैसला रहा – निशंक

Imageदेहरादून: मोदी सरकार – 2 के 100 दिनों के कार्यकाल पूरे होने पर केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने देहरादून में सरकार की 100 दिन की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकारों की हमेशा आलोचना होती है कि वो अपने कार्यकाल के आखिरी दिनों में फैसले करती है, लेकिन मोदी सरकार ने आजादी के 70 वर्षों बाद इस अपवाद को तोड़ा और कश्मीर से धारा 370 और 35 A हटाया। केंद्र सरकार इन सौ दिनों के कार्यकाल को एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देख रही है।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 100 दिन में विकास की गंगा बही है। मोदी सरकार ने 100 दिन में कई बड़े और कड़े फैसले किए। उन्होनें कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 100 दिन के अंदर इतने कड़े और बड़े निर्णय लिए जिसकी चर्चा देश और दुनिया में हुई है। डॉ निशंक ने कहा कि केंद्र सरकार ने ऐसा काम किया गया कि देश की जनता आज सरकार की वाह-वाही कर रही है।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिए गये कड़े फैसलों में से कश्मीर में अनुच्छेद 370 और धारा 35 ए को हटाने का फैसला एक एतिहासिक फैसला रहा। आज कश्मीर खुशहाल हुआ है। ये प्रधानमंत्री के मजबूत फैसले के कारण है। केंद्र  सरकार के प्रमुख फैसलों में निशंक ने निम्न का ज़िक्र किया:

    • श्रमिकों को पेंशन देना – बीजेपी सरकार का बड़ा फैसला।
    • अर्थ-व्यवस्था में सुधार और एफडीआई में 75 प्रतिशत उछाल आया है।
    • सरकार देश की आर्थिकी को और ज्यादा मजबूत करने जुटी है।
    • मजदूर और निचले तबके के लोगो के बैंक में अकाउंट खोले जा रहे हैं।
    • सबको अलग-अलग तरह की सब्सिडी मिल रही है।
    • लोग आज आसानी से लोन ले सकते हैं।
    • स्वच्छ भारत के अभियान को इन 100 दिनों में और ताकत मिली है।
    • योग का अभियान – फिट इंडिया सभी को जोड़ रहा है।
    • कई अन्य तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं जिनमें प्लस्टिक को रोकने का अभियान चलाया जा रहा है।
    • शिक्षा विभाग का सशक्तिकरण हुआ है।
    • बैकों का विलयीकरण देश हित में लिया गया बड़ा फैसला है । निशंक ने कहा जिस तरह से पिछली पारी में मोदी सरकार द्वारा जन-धन योजना और नोटबंदी का फैसला लेते हुए काला धन पर वार किया तो वहीं अब बैंकों का वियलकरण देश हित में लिया गया एक ओर बड़ा फैसला है।
    • देश में हर साल सड़क दुर्घटनाओं को कम करने की दिशा में सरकार द्वारा संशोधित मोटर वाहन एक्ट लाना भी एक  बड़ी उपलब्धि है ।