Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हल्द्वानी में जल शक्ति अभियान कार्यशाला

जल शक्ति अभियान के अंतर्गत हल्द्वानी में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जहाँ लोगों को जल संवर्धन के प्रति जागरूक किया गया।

ख़ास बात:

  • कार्यशाला में लोगों को जल संवर्धन के प्रति जागरूक किया गया।
  • नलों में बर्बाद होने वाले पानी को रोकने के लिए 10 हज़ार डिवाइस वितरित की गयी।

हल्द्वानी: जल शक्ति अभियान के अंतर्गत हल्द्वानी में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जहाँ लोगों को जल संवर्धन के प्रति जागरूक किया गया। इसके अलावा घर के नलों में बर्बाद होने वाले पानी को रोकने के लिए एक डिवाइस भी वितरित की गयी। कार्यक्रम में 10 हजार डिवाइस वितरित करते हुए जल शक्ति अभियान को व्यापक पैमाने पर शुरू करने का संकल्प लिया गया। इस दौरान कार्यक्रम में भारत सरकार के अपर सचिव एसएस संधू, उत्तराखंड सरकार के पेयजल सचिव अरविंद ह्यांकी सहित हल्द्वानी नगर निगम के मेयर और जल संस्थान के अधिकारी मौजूद रहे।

भारत सरकार के अपर सचिव एसएस संधू ने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत पूरे देश में नैनीताल जिले को छठा स्थान प्राप्त हुआ है और उनका प्रयास रहेगा कि प्रशासन और नैनीताल जिले के सहयोग से जल शक्ति अभियान को व्यापक पैमाने में चलाकर जल संवर्धन के क्षेत्र में नैनीताल जिले को देशभर में प्रथम स्थान पर लाया जा सके।