हत्या के शक पर बच्ची के शव को कब्र से निकाला
देहरादून: राजधानी देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक मृतक बच्ची को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का वाकया सामने आया है । स्थानीय लोगों ने बच्ची की संदिग्ध हालात में मौत होने की शिकायत पुलिस में की है ।
प्रेमनगर क्षेत्र के मांडूवाला में 7 वर्षीय मासूम बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है । ख़बर है बच्ची के माता पिता उसको दफना चुके थे, ऐसे में आस-पड़ोस के लोगो ने बच्ची की संदिग्ध हालात में मौत की बात कही जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बच्ची के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों ने बच्ची की हत्या की आशंका जताई है । पुलिस द्वारा बच्ची के माता-पिता से की गई पूछ-ताछ में बच्ची के माता पिता ने बताया कि बीमार होने के कारण बच्ची की मौत हुई है ।
बच्ची के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।