सतपाल महाराज ने एकेश्वर में कई योजनाओं का किया शिलान्यास
पौड़ी | विधानसभा चौबट्टाखाल क्षेत्र भ्रमण के दौरान पर्यटन मंत्री व चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने विकासखण्ड एकेश्वर में कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। विधानसभा भ्रमण के दौरान विकासखण्ड एकेश्वर के पाटीसैंण में दो मोटर मार्ग खुलेऊ पीपली कुमराड़ी सालकोट मोटर मार्ग पाटीसैंण तछवाड और डामरीकरण का शिलान्यास किया ।
मसूरी में ऐतिहासिक हवाघर भूस्खलन की जद में
उसके बाद पर्यटन, सिंचाई, लोक निर्माण मंत्री व चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने विकासखंड इकेश्वर के अन आवासीय भवन का किया। वही आयोजित कार्यक्रम में एकेश्वर विकासखंड के अंतर्गत स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत बच्चों को बैठने के लिए विधायक निधि से क्रय किए गए फर्नीचर वितरित किया और गर्भवती महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित किये ।
3 हज़ार से ज़्यादा वाहन राजधानी के थाने चौकियों में फाँक रहे धूल
उसके उपरान्त सरस्वती शिशु मंदिर नौगांव खाल में विधायक निधि से निर्मित हॉल का भी लोकार्पण किया। इस दौरान सतपाल महाराज ने कहा कि विधानसभा चौबट्टाखाल में उनके द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण विधानसभा भ्रमण के दौरान किया जा रहा है जिनमें तेजी से कार्य करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है ।
भाजपा और कांग्रेस ने 2022 चुनाव के लिए झोंकी ताकत
उन्होंने बताया कि विधानसभा चौबट्टाखाल में पर्यटन की दृष्टि से टूरिस्ट हब बनाने के लिए एकेश्वर महादेव, कालिंग देवी, माँ ज्वालपा देवी को टूरिस्ट सर्किट में रखा है । जिससे कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा । वही चौबट्टाखाल के अंतर्गत सतपुली एकेश्वर सहित अन्य जगहों में टीआरएस बनाये जा रहे है जहां पर्यटकों के रुकने के लिए उचित व्यवस्था की जायेगी ।