शिक्षक दिवस: 31 शिक्षक गवर्नर्स अवार्ड से सम्मानित

शिक्षक दिवस: 31 शिक्षक गवर्नर्स अवार्ड से सम्मानित
देहरादून: देश के पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्ण के जन्म दिन को आज पूरे देश में मान्य गया । शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने वाला यह दिन, देश के तमाम नागरिकों को अपने शिक्षकों के प्रति अपना सम्मान, आभार, कृतज्ञता दर्शाने का एक अवसर देता है, जहाँ गुरु-शिष्य सम्बन्ध की गरिमा का एक अलग ही सौंदर्य देखने को मिलता है ।
शिक्षक दिवस पर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है । इसी के तहत आज राजधानी देहरादून स्थित राजभवन में गवर्नर्स अवार्ड्स – 2019 कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, विशिष्ट अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय, शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम समेत तमाम शिक्षकों ने हिस्सा लिया । जिसमें प्रदेश के माध्यमिक, प्राथमिक और संस्कृति स्कूलों के 31 शिक्षकों को सम्मानित किया गया । महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि आज जिन शिक्षकों को सम्मानित किया गया है, उन्होंने बच्चों के जीवन के हर पहलु को छुआ है, व उनकी प्रतिभा को उजागर करने का काम किया है । हमें उम्मीद है इस सम्मान के मिलने के बाद अन्य शिक्षकों को भी बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी ।
शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय ने शिक्षक दिवस के मौके पर सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिन शिक्षकों को आज सम्मानित किया गया है, उनको बधाई देता हूँ और जिनको आज अवार्ड नहीं मिल पाया है, वो भी बधाई के पात्र है । साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा जबसे प्रदेश का गठन हुआ है तबसे अब तक सरकार किसी की भी रही हो लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में इतना विकास कभी नहीं हुआ।
वहीं सम्मान पाने वाले शिक्षकों ने इस अवार्ड के लिए सरकार और गवर्नर का धन्यवाद किया और भविष्य में बेहतर कार्य करने की बात कही ।