October 18, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी निकिता 29 मई को सेना में बनेंगी लेफ्टीनेंट

निकिता ढौंडियाल 29 मई को सेना की वर्दी पहनने के साथ ही लेफ्टिनेंट बन जाएंगी। उन्होंने पिछले साल इलाहाबाद में वूमेन एंट्री स्कीम की परीक्षा पास की थी।

देहरादून। पुलवामा में आतंकवादियों से एनकाउंटर में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी निकिता ढौंडियाल 29 मई को सेना की वर्दी पहनने के साथ ही लेफ्टिनेंट बन जाएंगी। उन्होंने पिछले साल इलाहाबाद में वूमेन एंट्री स्कीम की परीक्षा पास की थी।

आपको बता दें कि कश्मीर के पुलवामा में 8 फरवरी 2019 में आतंकियों से लोहा लेते हुए देहरादून निवासी मेजर विभूति ढौंडियाल शहीद हो गए थे। इसके बाद निकिता ने पति के नक्शे कदम पर चलते हुए देश सेवा करने की ठान ली।उन्होंने पिछले साल इलाहाबाद में वूमेन एंट्री स्कीम की परीक्षा पास करने के बाद चेन्नई की ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से ट्रेनिंग ली। अब निकिता ने ट्रेनिंग पूरी कर ली है। बतौर लेफ्टिनेंट सेना में शामिल होने के लिए वे पूरी तरह से तैयार हैं।

शनिवार को निकिता लेफ्टिनेंट बनने के साथ ही सेना से जुड़ जाएंगी। लेफ्टिनेंट कर्नल विकास नौटियाल ने बताया कि 29 मई को निकिता पासआउट हो जाएंगी। इस समारोह में उसके पिता फरीदाबाद से पहुंचेंगें। अन्य परिजनों को भी जाना था, लेकिन कोरोना की वजह से नहीं जा पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पासआउट होने के बाद वे 21 दिन के लिए छुट्टी पर जाएंगी। चेन्नई से वह सीधा अपने पिता के पास फरीदाबाद जाएंगी। उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति सामान्य होने पर वे देहरादून आएंगी।