वे सर्वमित्र थे, सर्वप्रिय थे: मोदी
ख़ास बात:
- अरुण जेटली का निधन 24 अगस्त को दिल्ली के एम्स में हुआ था।
- उनका जीवन हमें राष्ट्र के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है: मोदी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित की । श्रद्धांजलि सभा में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत बीजेपी के कई बड़े नेता पहुंचे ।
इस मौके पर प्रधान मंत्री ने कहा कि अरुण जेटली हर किसी के दोस्त थे, हर किसी को प्यारे थे । “उनका जीवन हमें राष्ट्र के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है”, उन्होंने जेटली को याद करते हुए कहा।
जेटली को याद करते हुए मोदी ने कहा, ‘जीवन में सोचा नहीं था कि कभी ऐसा भी दिन आएगा कि जब मुझे मेरे दोस्त को श्रद्धांजलि देने के लिए आना होगा।” मोदी ने दुःख जताया कि इतने लंबे समय तक घनिष्ठ मित्रता के बावजूद भी वे अपने मित्र के अंतिम दर्शन नहीं कर सके और कहा – “इसका बोझ मेरे मन पर हमेशा रहेगा।”
उन्होंने आगे कहा कि – “मैं पहली मुलाकात में ही उनकी योग्यता और कार्यक्षमता का कायल हो गया था।” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वर्गीय अरुण जेटली को एक बहुआयामी व्यक्तित्व बताते हुए कहा, “मुझे उनकी उपस्थिति याद आती है।”
इतने लंबे कालखंड तक अभिन्न मित्रता और फिर भी मैं उनके अंतिम दर्शन नहीं कर पाया, मेरे मन में इसका बोझ हमेशा बना रहेगा।
वे सर्वमित्र थे, सर्वप्रिय थे और अपनी प्रतिभा, पुरुषार्थ के कारण जिसको जहां भी उपयोगी हो सकते थे, वे हमेशा उपयोगी होते थे: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi pic.twitter.com/Q8pAgQNw1O
— BJP (@BJP4India) September 10, 2019
अरुण जी ने अपनी प्रतिभा का उपयोग देश के लिए व समाज की समस्याओं को सुलझाने के लिए किया। हमें इससे प्रेरणा लेते हुए, कुछ न कुछ देश के लिए करके अरुण जी को उत्तम श्रद्धांजलि देनी चाहिए।
मैं आज अपने दोस्त को आदरपूर्वक अंजलि दे रहा हूं, ऐसे पल किसी की जिंदगी में नहीं आने चाहिए: पीएम pic.twitter.com/4OeO2Le0la
— BJP (@BJP4India) September 10, 2019
अरुण जेटली का निधन 24 अगस्त को दिल्ली के एम्स में हुआ था। वे 66 वर्ष के थे और लम्बे समय से अस्वस्थ थे ।