विश्व चैम्पियनशिप: सिंधु और प्रणीत सेमीफाइनल में, पदक पक्के
सिंधु ने एक घंटे 10 मिनट में यह मुकाबला जीता. इस जीत के साथ ही सिंधु ने यिंग के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 5-10 का कर लिया है.
ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने बासेल (स्विट्जरलैंड) में जारी बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप-2019 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-2 चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग की चुनौती 12-21, 23-21, 21-19 से ध्वस्त की. इसके साथ ही भारत की स्टार शटलर ने कांस्य पदक पक्का कर लिया है. अब सेमीफाइनल में सिंधु का सामना दुनिया के तीसरे नंबर की खिलाड़ी चीन की चेन यू फेई से होगा, जिनके खिलाफ सिंधु का 5-3 का शानदार रिकॉर्ड है.