December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

विजय हजारे ट्राफी का आगाज़

इस टूर्नामेंट में मेघालय, अरूणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड, चंडीगढ़ समेत विभिन्न राज्यों की टीम इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेंगी।

देहरादून: विजय हजारे ट्राफी का आगाज़ मंगलवार को हुआ जिसमें कुल 45 मैच खेले जाएंगे । इसके साथ ही 10 राज्यों की टीम इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग कर रही है ।  क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने प्रेसवार्ता में बताया कि इस टूर्नामेंट की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है ।

इस टूर्नामेंट में मेघालय, अरूणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड, चंडीगढ़ समेत विभिन्न राज्यों की टीम इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेंगी । इसके साथ ही राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी, तनुष क्रिकेट एकेडमी के मैदान में ये मैच खेले जाएंगे । हांलाकि फाईनल मैच देहरादून में खेला जाएगा या फिर बैंगलोर में, इसका निर्णय नहीं किया गया है ।

विजय हजारे ट्रॉफी खेले जाने के वेन्यू

विजय हजारे ट्रॉफी – 2019 चार शहरों – बेंगलुरु, वडोदरा, जयपुर और देहरादून में खेली जाएगी। एलीट समूहों ए, बी और सी के एलीट मैच क्रमशः बेंगलुरु, वडोदरा और जयपुर में खेले जाएंगे, जबकि देहरादून प्लेट ग्रुप मैचों की मेजबानी करेगा।