November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

विकासनगर में बारिश ने जमकर बरपाया कहर, भी आया सैलाब और भरभराकर गिर गया मकान

देहरादून के विकासनगर में मंगलवार को बारिश ने जमकर कहर बरपाया। जिस कारण ग्राम कुंजा में देर रात बारिश के कारण एक मकान भरभराकर गिर गया। इस घटना के वक्त परिवार घर के अंदर ही सो रहा था। गनीमत रही कि इस हादसे में परिवार बाल-बाल बच गया।

यह घटना मंगलवार की तड़के करीब साढ़े चार बजे अकबर पुत्र असगर निवासी ग्राम कुंजा ग्रांट अपनी पत्नी आश्मीन व 10 वर्षीय पुत्र समद के साथ घर के भीतर सो रहे थे। तभी गांव के बीच से होकर जाने वाली आसन नदी के पास एक बरसाती नाले के बहाव का रुख उनके घर की तरफ मुड़ गया।

नाले के पानी से कुंजा ग्रांट में कई घरों को नुकसान पहुंचा है। कई घरों में पानी भरने से भारी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है गांव के 4 कच्चे मकान में से दो मकान गिर गए हैं। वहीं, दो मकानों में पानी भरने से भारी नुकसान हुआ है उधर, देर रात हुई बारिश के चलते जौनसार बावर और पछवादून के छह मोटर मार्ग बंद हो गए। जिसमें जौनसार का प्रमुख मोटर मार्ग अटाल-मीनस भी शामिल रहा। दोपहर तीन बजे बाद अटाल-मीनस समेत चार मोटर मार्ग पर आवाजाही बहाल कर दी गई।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, छह जुलाई तक प्रदेशभर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने से सड़क और राजमार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं। नालों-नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है।