November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

वायुसेना ने भेजा 200 करोड़ के भुगतान का पत्र, आपदा समेत कई कार्यों में ली गई हैं सेवाएं

राज्य बनने के बाद आपदा समेत विभिन्न कार्यों के लिए वायुसेवा की सेवाएं ली गई हैं। इसकी एवज में वायुसेना ने 200 करोड़ भुगतान करने के लिए शासन को पत्र भेजा है। सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन का कहना है कि एयरफोर्स की विभिन्न समय में सेवाएं ली गई हैं जिसके भुगतान को लेकर पत्र आया है। इसमें 67 करोड़ आपदा प्रबंधन से जुड़ा विषय है। 24 करोड़ का पूर्व में भुगतान किया जा चुका है। 28 करोड़ के अन्य बिलों को भी सत्यापित किया जा चुका है। भुगतान को लेकर आगे की प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने बताया, बाकी अन्य खर्च किन विभागों के हैं, उनको भी पता करने का प्रयास किया जा रहा है। विभाग ही व्यय के बारे में जानकारी बता पाएंगे।