Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

वन्यजीव सप्ताह: राजभवन में हुआ समारोह

देश भर में 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक वन्यजीव सप्ताह मनाया जा रहा है। वन्य जीवन सप्ताह समारोह का उद्देश्य नागरिकों को  प्रकृति के प्रति जागरूक करने का एक अच्छा प्रयास है।

देहरादून: देवभूमि उत्तराखण्ड में वन्यजीवों के संरक्षण के लिए प्रदेश भर में वन्यजीव सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी के तहत गुरूवार को राजभवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शिरकत की। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ ही वन विभाग के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे। स्कूली बच्चों ने नाट्क के माध्यम वन्यजीवों के संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान वन्यजीवों से जुड़ी एक लघु फ़िल्म भी प्रदर्शित की गई ।

इस दौरान राज्यपाल ने कार्यक्रम में लोगों से वन्यजीवों के संरक्षण के साथ ही पर्यावरण संरक्षण में योगदान की अपील की, वहीं प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने कहा कि वन्यजीव सप्ताह से वन्यजीवों के संरक्षण में काफी लाभ होगा साथ ही आगे कई तरह के और भी कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

देश भर में 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक वन्यजीव सप्ताह मनाया जा रहा है। वन्य जीवन सप्ताह समारोह का उद्देश्य नागरिकों को  प्रकृति के प्रति जागरूक करने का एक अच्छा प्रयास है।