Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देहरादून में हुई लूट का हुआ खुलासा

1 min read

fxgdxhb

देहरादून: अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के मालिक आर पी ईश्वरन की कोठी में हुई लूटपाट के मामले में देर रात पुलिस के हाथ बड़ी कामयाब लगी। दिल्ली एनसीआर में दी गई दबिश में पुलिस ने पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 लाख 69 हजार 5 सौ रुपये, गणेश जी की पीली धातु की बड़ी मूर्ति, सफेद धातु की ट्रे, सफेद धातु का ग्लास, गणेश जी की मूर्ति सफेद धातु, लक्ष्मी जी की मूर्ति सफेद धातु, गले की चैन मय लौकेट सफेद धातु , स्पिंन्टल बहुमूल्य आभूषण, गाड़ी इको स्पोर्ट्स और मोटर साईकिल पल्सर बरामद की गई है।

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी मास्टर माइन्ड वीरेन्द्र सिंह उर्फ ठाकुर साहब छतरपुर थाना मैदान गढ़ी दिल्ली, मोहम्मद अदनान निवासी पान मण्डी सदर बाजार नई दिल्ली , मुजिब्बुर रहमान उर्फ पिरु निवासी आजाद नगर कालोनी थाना रायपुर देहरादून, फुरकान निवासी अलावलपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार, फहीम निवासी रघुवीर नगर नई दिल्ली हैं। वहीं चार आरोपियों की तलाश जारी है।

पिछले दिनों मसूरी रोड स्थित अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के मालिक आर पी ईश्वरन की कोठी में 22 सितंबर की रात हथियार बंद बदमाशों ने परिजनों को आतंकित कर 60 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूट ली थी।

कई दिन की भागदौड़ के बाद पुलिस के हाथ कुछ पुख्ता जानकारी लगी जिस पर कार्रवाई को आगे बढ़ाया गया। पुलिस दो दिन से संदिग्ध बदमाशों की तलाश में उत्तर प्रदेश और दिल्ली में दौड़ लगा रही थी।