राहुल गांधी का नया तंज- मित्रों वाला राफ़ेल है, महंगा तेल है, सवाल करो तो जेल है
नई दिल्ली। राफेल सौदे की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराए जाने की कांग्रेस की मांग के बीच पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कुछ अलग ही अंदाज में ट्वीट कर मोदी सरकार को घेरा है। राहुल गांधी का ट्वीट में लिखा मित्रों वाला राफ़ेल है, टैक्स वसूली- महंगा तेल है, पीएलयू पीएसबी की अंधी सेल है, सवाल करो तो जेल है, मोदी सरकार फेल है!
इससे पहले राहुल गांधी ने एक ऑनलाइन सर्वेक्षण करते हुए लोगों के लिए सवाल पोस्ट किया कि मोदी सरकार इस जांच के लिए तैयार क्यों नहीं है।
उन्होंने ट्विटर पर किए गए सवाल के उत्तर के लिए चार विकल्प दिए- अपराधबोध, मित्रों को बचाना है, जेपीसी को राज्यसभा सीट नहीं चाहिए या उपरोक्त सभी विकल्प सही हैं।
गौरतलब है कि राहुल गांधी राफेल सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लंबे समय से लगाते रहे हैं और उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में इसे बड़ा चुनावी मुद्दा भी बनाया था। इस चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था। उल्लेखनीय है कि फ्रांस की समाचार वेबसाइट मीडिया पार्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के साथ 59,000 करोड़ रुपये के राफेल विमान सौदे में कथित भ्रष्टाचार के मामले में फ्रांस के एक न्यायाधीश को बहुत संवेदशील न्यायिक जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कांग्रेस ने राफेल विमानों की खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सौदे की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराए जाने की मांग की और कहा कि सच का पता लगाने के लिए जांच का केवल यही रास्ता है
[epic_carousel_3 number_item=”4″ enable_autoplay=”true” include_category=”2044,74″]
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″