रक्त दान दिवस: रक्तदान शिविर का आयोजन
देहरादून: मंगलवार को को देशभर में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री आवास पर भी एक संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में सैकड़ों की संख्या में कॉलेज के छात्र व छात्राएं पहुंचे और रक्तदान किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि खून के अभाव में किसी की जान नहीं जानी चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ब्लड बैंकों तक आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों की भी पहुंच बने। साथ ही अंगदान के महत्व पर भी रावत ने कहा कि रक्तदान के साथ ही अंगदान के लिए भी वातावरण बनाए जाने की जरूरत है।
रक्त दान महादान है। आपका दिया एक यूनिट ब्लड तीन लोगों की जिंदगी बचा सकता है।रक्त दान करके अपना सामाजिक कर्तव्य निभाइये, लोगों का जीवन बचाइए।#NationalVoluntaryBloodDonationDay के अवसर पर सीएम आवास में आयोजित कार्यक्रम में 46 लोगों ने रक्तदान किया। pic.twitter.com/KiA5o8iM99
— Trivendra Singh Rawat ( मोदी का परिवार) (@tsrawatbjp) October 1, 2019
अंगदान से अपनी मृत्यु के पश्चात भी दूसरों के जीवन को बचाया जा सकता है, खुशहाल बनाया जा सकता है। इसके लिए पूरे समाज में जागरूकता लानी होगी। सोच ऐसी विकसित करनी होगी ताकि अधिक से अधिक लोग रक्तदान की ही तरह अंगदान के लिए भी प्रेरित हों।