February 24, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

यूपी में कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को 10 लाख की मदद का ऐलान

हिन्दी पत्रकारिता दिवस के मौके पर उत्तरप्रदेश सरकार ने कोरोना की चपेट में आकर जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिवारों 10 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है।

लखनऊ । हिन्दी पत्रकारिता दिवस के मौके पर उत्तरप्रदेश सरकार ने कोरोना की चपेट में आकर जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिवारों 10 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है। यूपी मुख्यमंत्री कार्यालय की जानकारी के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य के सूचना विभाग ने ऐसे पत्रकारों के परिवारों के बारे में सूचना इकट्ठा की और रविवार को उन पीड़ित परिजनों के लिए वित्तीय मदद जारी की।
यूपी सरकार ने कोरोना वायरस के कारण बेसहारा हुए बच्चों के लिए मदद का ऐलान भी शनिवार को किया था। यूपी में बाल सेवा योजना की घोषणा की गई है। राज्य में ऐसे बच्चों के बालिग होने तक उनके अभिभावक या संरक्षणकर्ता को 4 हजार प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। 10 वर्ष की आयु से कम के ऐसे बच्चे, जिनका कोई अभिभावक या परिवार नहीं है, ऐसे सभी बच्चों को यूपी सरकार द्वारा भारत सरकार की सहायता से अथवा अपने संसाधनों से संचालित राजकीय बाल गृह (शिशु) में देखभाल की जाएगी।