यामी गौतम की ‘ए थर्सडे’ का ट्रेलर रिलीज
"एक प्ले स्कूल टीचर एक दिन में और क्या कर सकती है। खैर मैं पूरे देश को हिलाने वाली हूं।"
एक्ट्रेस यामी गौतम की अपकमिंग सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म ‘ए थर्सडे’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
यामी गौतम ने खुद भी फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,”एक प्ले स्कूल टीचर एक दिन में और क्या कर सकती है। खैर मैं पूरे देश को हिलाने वाली हूं।”
बेहजाद खंबाटा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 17 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म में रिलीज होगी।
What can one play school teacher do in one day? Well, I'm about to shake the entire nation.
Watch #DisneyPlusHotstarMultiplex #AThursdayOnHotstar trailer now:https://t.co/bQYf4DLerN pic.twitter.com/aAYyxXzPWI— Yami Gautam Dhar (@yamigautam) February 10, 2022