December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मात्र 2 मिनट में होगा इन्स्टॉल ये ड्रोन

उड़ान लेने के लिए, यह ड्रोन किसी रिमोट का मोहताज नहीं है । एक सॉफ्टवेयर के ज़रिये इसे उड़ाया जा सकता है।
मात्र 2 मिनट में होगा इनस्टॉल रूड़की में बना ये ड्रोन

मात्र 2 मिनट में होगा इनस्टॉल रूड़की में बना ये ड्रोन

टीम न्यूज़ स्टूडियो

ख़ास बात

  • रोटर नामक रूड़की की एक कम्पनी ने ये ड्रोन बनाया है ।
  • यह ड्रोन मात्र 2 मिनट में इन्स्टॉल किया जा सकता है ।
  • एक सॉफ्टवेयर के ज़रिये इसे उड़ाया जा सकता है ।
  • ड्रोन की कीमत 18 लाख रुपए बताई जा रही है ।

रुड़की: रुड़की की रोटर कम्पनी ने एक ऐसा ड्रोन बनाया है जो कि दुनिया के बेहतरीन ड्रोन्स में से एक है। कंपनी के मालिक मोहम्मद साद ने बताया कि यह ड्रोन मात्र 2 मिनट में इन्स्टॉल किया जा सकता है और इसमें हाई-पिक्सल का कैमरा इन्स्टॉल किया गया है । इस कैमरे की विशेष बात ये है कि यह 1 किलो मीटर ऊपर से 2 सेंटी मीटर छोटी चीज का भी साफ और बेहतरीन फ़ोटो खींच सकने में सक्षम है ।

इस ड्रोन की बैटरी भी बहुत अच्छी क़िस्म की है जो कि इस ड्रोन को लगभग 1 घंटे तक हवा में रख सकती है। उड़ान लेने के लिए, यह ड्रोन किसी रिमोट का मोहताज नहीं है । एक सॉफ्टवेयर के ज़रिये इसे उड़ाया जा सकता है। इस सॉफ्टवेयर में पहले से एक रूट प्लान सैट कर दिया जाता है, और ड्रोन उसी प्लान को फॉलो करता है । बैटरी खत्म होने से पहले टारगेट पूरा कर वहीं लैंड करता है जहाँ से उसने टेक ऑफ किया था ।

यह ड्रोन लगभग 500 ग्राम वजन को अपने साथ ले जा सकता है। इस ड्रोन की कीमत 18 लाख रुपए बताई जा रही है ।