November 13, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

भारत में लॉन्‍च हुई Kia Seltos की SUV, 10 लाख से भी कम है कीमत

मोस्‍ट अवेटेड कॉम्पैक्ट एसयूवी Seltos के जरिए साउथ कोरिया की कंपनी Kia Motors ने भारतीय बाजार में एंट्री की है.
अगर आप कॉम्‍पैक्‍ट SUV कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक खास मौका है. दरअसल, साउथ कोरिया की कंपनी Kia Motors ने कॉम्पैक्ट एसयूवी Seltos के जरिए भारतीय ऑटो इंडस्‍ट्री में एंट्री की है. Seltos की लॉन्चिंग आज यानी गुरुवार को हो गई है. इस कार की शुरुआती कीमत 9.69 लाख रुपये रखी गई है.
यह एसयूवी दो अलग डिजाइन लाइन (टेक लाइन और जीटी लाइन) में लॉन्‍च की गई है. कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में यह पहली बार है, जब कोई मॉडल दो डिजाइन ऑप्शन में उपलब्ध होगा. सेफ्टी की बात करें तो कार में 6 एयरबैग, एबीएस, ईएससी, हील स्टार्ट असिस्टेंट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर दिया गया है.