बारिश से बेहाल; 100 से ऊपर की मौत
देहरादून: देश भर में पिछले चार दिनों में हुई बारिश से जनजीवन पूर्ण रूप से प्रभावित रहा। तेज़ बारिश के चलते अलग अलग जगहों पर हुए हादसों में हुई मौतों का आंकड़ा 100 को पार कर चुका है।
जहाँ कई जगह रेल और सड़क भी बुरी तरह प्रभावित हने की खबर है, वहीं बिहार में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें तैनात कर दी गयीं है और राहत कार्य शुरू किये गए हैं बिहार, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भारी बारिश ने जन-जीवन पूर्ण रूप से अस्त-व्यस्त कर दिया है।
इस बीच मौसम विभाग के अनुसार चार महीने के मानसून का सोमवार को आखिरी दिन होने के बावजूद भी कुछ प्रदेशों में मानूसन अब भी सक्रिय है जिस कारण अगले कुछ दिन और भारी बारिश होने की संभावना है।
Schools shut in Patna as rains disrupt normal life#BiharRains https://t.co/q8fh2DRyKy pic.twitter.com/KnqRAxXCp8
— DD News (@DDNewslive) September 30, 2019
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 30, 2019
Weather Warning and Rainfall Forecast video based on 0830 hours IST of 29.09.2019 pic.twitter.com/6h52WsTDX7
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 29, 2019